कमला राजा अस्पताल में फिर लगी आग, आनन-फानन में नवजातों को दूसरी जगह किया गया शिफ्ट

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

ग्वालियर| चंबल संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल जेएएच में मरीजों की जान से खिलवाड़ करना जारी है. कमला राजा बाल और महिला रोग चिकित्सालय में साढ़े तीन महीने में आग लगने की चौथी बार घटना हुई है. यहां शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इसके बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बच्चों को दूसरी जगह बच्चों को शिफ्ट कराया गया. पूरा मामला रविवार की शाम 5 बजे का है. इसके बाद हड़कंप मच गया.

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
केआरएच के पास बने मदर वार्ड में एसएनसीयू (सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट) की दीवार के बाहर लगी एमसीबी (मिनिएचर सर्किट ब्रेकर) बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.आग लगते ही धुआं एसएनसीयू के अंदर भरने लगा. साथ ही एसएनसीयू के आधे हिस्से की लाइट गुल हो गई. जिस हिस्से की लाइट गुल हुई थी वहां 8 नवजात वेंटीलेटर पर थे. इन नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य को लेकर उनके परिजन अस्पताल के बाहर परेशान हो रहे थे. परिजन परेशान हो गए कि अगर वेंटीलेटर का बैकअप खत्म हो गया तो उनके बच्चों का क्या होगा? हालांकि SNCU में तैनात डॉक्टरों ने वेंटीलेटर सहित सभी 8 नवजातों को उस हिस्से में शिफ्ट कर दिया जहां बिजली आ रही है. तब जाकर इन नवजात की जान बच सकी. केआऱ एच में अभी तक चार बार शॉर्ट सर्किट से आग लग चुकी है. गनीमत यह रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!