आपात स्थिति को ध्यान में रखकर हर अस्पताल व नर्सिंग होम में बैड आरक्षित करें: कलेक्टर

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

ग्वालियर । सभी अस्पतालों एवं नर्सिंग होम में आपात स्थिति को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य सेवायें चाक-चौबंद रखें। साथ ही हर अस्पताल व नर्सिंग होम में आपात स्थिति के लिये बैड आरक्षित करें। दवाओं व ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था रहे। सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन सिस्टम का तकनीकी परीक्षण भी करा लें। यदि अस्पताल के पास एम्बूलेंस है तो उसमें भी ऑक्सीजन इत्यादि सहित सभी उपकरण पूरी तरह चालू हालत में रहें। यह बात कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम संचालकों की बैठक में कही। उन्होंने कहा सभी अस्पताल व नर्सिंग होम अग्निशमन यंत्रों की पर्याप्त व्यवस्था रखें और इनके संचालन का प्रशिक्षण भी स्टाफ को दिलाएं।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बैठक में जानकारी दी कि प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम में उपलब्ध सेवाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिये एक फॉर्मेट तैयार कराया गया है। इस फॉर्मेट में सही-सही जानकारी भरकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध कराने के लिये उन्होंने कहा, जिससे आपात स्थिति में अस्पतालों की क्षमताओं का उपयोग जनहित में हो सके। उन्होंने अस्पताल व नर्सिंग होम संचालकों का आह्वान करते हुए कहा कि आप सबने जिस तरह कोविड महामारी के दौरान सेवाभाव के साथ बेहतर कार्य किया था। उसी तरह वर्तमान में संभावित आपात स्थिति के दौरान भी देश के साथ एकजुटता का परिचय देकर सहयोग के लिये आगे आएं।  शुक्रवार को ठाठीपुर स्थित पुराने जिला पंचायत परिसर में स्वास्थ्य विभाग के सभागार में आयोजित हुई बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव, नर्सिंग होम एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश रायजादा, ग्वालियर नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सीपी बंसल व आईएमए के अध्यक्ष डॉ. बृजेश सिंघल सहित ग्वालियर के विभिन्न नर्सिंग होम व अस्पतालों के संचालक एवं प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
सभी नर्सिंग होम व अस्पतालों में सायरन भी लगवाएं 
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में कहा कि सभी प्राइवेट नर्सिंग होम व अस्पतालों की छत पर सायरन अवश्य लगवाएं जाएं। जिससे आपात स्थिति में आसपास की बसाहटों को सायरन बजाकर सतर्क किया जा सके। उन्होंने कहा यदि सायरन उपलब्ध न हों तो अस्थायी तौर पर एम्प्लीफायर से जोड़कर लाउड स्पीकर भी लगाए जा सकते हैं। सायरन शुरू करने के लिये किसी कर्मचारी को भी अधिकृत करें और उसका टेलीफोन नम्बर कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराएं।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
सीएमएचओ कार्यालय में हर दिन दिया जायेगा सीपीआर का प्रशिक्षण 
संभावित आपात स्थिति को ध्यान में रखकर ठाठीपुर में पुराने जिला पंचायत परिसर में स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन), ऑर्थोपेडिक एवं मेडीकल से संबंधित अन्य प्राथमिक उपचार के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। अवकाश के दिनों को छोड़कर प्रतिदिन अपरान्ह 3 से 4 बजे तक यह प्रशिक्षण दिया जायेगा।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!