
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
भारतीय रेल यूं तो भारत की लाइफलाइन है। मुसाफिरों को एक शहर से दूसरे शहर पहुंचाने का सबसे उत्तम साधन है। लेकिन समय के साथ रेलों में चोरों की भी सक्रियता बढ़ी है। जिससे यात्रियों के सामान आये दिन रेलों से चोरी हो जाते है। यात्री सिर्फ शिकायत करके रह जाता है और रेलवे पुलिस हाथ मलती रहती है। क्योंकि चोर पुलिस के हाथ ही नहीं आ पाते है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
यहां बता दें कि रेलों में इन दिनों चोरों की आमद बढ़ गई है। आये दिन रेलों में चोरी की घटनायें सामने आ रही है। लंबी दूरी की रेलों में सबसे ज्यादा चोर यात्रियों का सामान उड़ा ले जाते है। जिससे यात्रियों को काफी नुकसान हो रहा है। लंबी दूरी की रेलों के एसी कोचों में भी चोरी की घटनायें तेजीे से बढ रही है। जिससे यात्री खुद व अपने सामान को रेलों में अब महफूज नहीं समझ रहे है। चोर यात्रियों की आंख लगते ही उनका सूटकेस सहित सामान चोरी कर ले जाते है। महिलाओं के पर्स व गहने चोरी होने की भी घटनायें समय समय पर सामने आती रहती है। लेकिन लगता है रेलवे पुलिस को यात्रियों के सामान की चिंता नहीं है। इसलिये तो अब तक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों को पकड़ने को लेकर कोई पहल नहीं की गई है। एक्सपर्ट की माने तो एसी कोचों में रेलवे को दरवाजे पर सीसीटीव्ही कैमरा लगाना चाहिये। अगर चोर यात्री का सामान चोरी कर भागता है तो वह सीसीटीव्ही में कैद हो जायेगा। जिससे रेलवे पुलिस के लिये चोरों को पकड़ने में आसानी होगी।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

