खुशियों की उड़ान का आगाज, समर कैम्प में बच्चे सीख रहे भविष्य के परिश्रम के हुनर


ग्वालियर। सालभर थका देने वाली पढ़ाई के बाद आने वाले अवकाशों को यादगार बनाने के लिये लगातार तीसरी बार शोभा शिक्षा एवं समाज कल्याण पर्यावरण समिति एवं जीवाजी क्लब द्वारा समर कैम्प का आयोजन प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे बच्चे अपने भविष्य के परिश्रम के लिये तैयार हो सकें।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

शोभा शिक्षा एवं समाज कल्याण पर्यावरण समिति की अध्यक्ष डॉ. पूजा सिंह ने बताया कि बच्चों के जीवन को मनोरंजक वातावरण से दिशा देने के लिये खुशियों की उड़ान समर कैम्प – 3 का आयोजन 4 मई से 1 जून तक किया जा रहा है। जिसमें बच्चों स्वास्थ्य वर्धक नाश्ता और एनर्जी से भरपूर फल आपदि या किराये जायेंगे। यह कैम्प सुबह 6 बजे से 11 बजे तक रहेगा। जिसमें 04 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों को खेल कूद के साथ अन्य गतिविधियाँ सिखाई जायेंगी। कैम्प में बच्चों की उम्र के हिसाब से योगा, नृत्य ( डांस), मार्शल आर्ट, स्केटिंग, रायफल शूटिंग व स्वीमिंग सिखाई जायेगी। इसके अलावा इस बार विशेष रूप से आर्टीफिशियल रॉक क्लारेबिंग, कमांडो नेट, हॉर्स राइडिंग, मंकी कालिंग, एजूकेशनल पिकनिक टूर के साथ डी. जे. नाइट का आयोजन भी किया जायेगा ।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!