ट्रैफिक समस्या होगी दूर, एलिवेटेड रोड के दूसरे चरण का काम हुआ शुरू

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर। शहर में बढ़ते ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जा रहा है। अब पहले चरण का काम करीब- करीब पूरा हो चुका है और दूसरे चरण का काम शुरू हो गया है। इस एलिवेटेड रोड का लाभ शहर के अधिकांश हिस्सों को तो मिलेगा, लेकिन एक हिस्सा ऐसा है जो पूरी तरह से अधूरा रह गया है। वहां ट्रैफिक की जो समस्या थी, वह बनी रहेगी। यानी एलिवेटेड रोड बनने के बाद शहर के ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व के साथ ही दक्षिण के हिस्से को लाभ मिलेगा, लेकिन मुरार में रहने वालों को इस रोड के लाभ से वंचित रहना होगा। पहले चरण में लूप लाइन नीचे उतारने का काम कुछ स्थानों पर अधूरा रह गया है जिसको पूरा करने के लिए प्रभारी मंत्री कुछ दिन पहले निर्देश दे चुके हैं और दूसरे चरण का काम गिरवाई नाके से शुरू हो चुका है। साथ ही अन्य स्थानों पर भी कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया है।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
शहर में वर्तमान में छोटे से लेकर बड़े वाहनों की संख्या करीब 9.50 लाख के करीब पहुंच चुकी है। उसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यह वाहन वह हैं जो ग्वालियर आरटीओ में ही रजिस्टर्ड हैं, जबकि दूसरे राज्यों के रजिस्टर्ड वाहनों की संख्या अलग से है। दोनों का आंकड़ा जोड़ा जाए तो यह संख्या 11 लाख के करीब पहुंचती है। अब सड़कों की स्थिति और उन पर कब्जे के कारण ट्रैफिक की समस्या हर दिन, हर समय बनी रहती है जिसके कारण शहर में वाहन रेंग कर चलने के लिए मजबूर हो जाते हैं। जब किसी अन्य शहर का व्यक्ति आता है तो वह उसे रेंगता ग्वालियर कहने से नहीं चूकता है। इस समस्या को दूर करने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके पहले चरण का काम 447 करोड़ की लागत से गुजरात की मंगलम कंपनी द्वारा किया जा रहा है। पहला चरण ट्रिपल आईटीएम से लेकर रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक का है और उस काम में फिलहाल रैंपनुमा कुछ सड़कें शेष रह गई हैं, जिसको लेकर प्रभारी मंत्री निर्देश दे चुके हैं कि यह काम भी जल्द पूरा किया जाए। काम में देरी के पीछे कारण यह है कि कई बार एलिवेटेड रोड का नक्शा बदला जा चुका है। लूप नीचे उतारने के लिए ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में जो सड़कें बनाई जानी थीं उसके कारण कई संपत्तियों को नुकसान हो रहा था। ऐसे में नुकसान कम हो, उसको लेकर कुछ समय लगा और नया स्थान नीचे सड़क उतारने के लिए तय किया गया।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
एलिवेटेड रोड के दूसरे चरण को लेकर काम में तेजी दिख रही है। यह काम गिरवाई नाके से शुरू हुआ, जिसमें नदी गेट पर नाले तक पिलर खड़े करने का काम किया जा रहा है। इसके पीछे कारण यह है कि बारिश होने के बाद स्वर्ण रेखा नदी में पानी आने के बाद काम होना मुश्किल हो जाएगा, जिसके कारण नाले में खुदाई कर पिलर खड़े करने का काम तेज गति से शुरू हो चुका है। वहीं रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से शुरू होने वाले दूसरे चरण का काम के लिए फूलबाग पर पिलर खड़े करने के लिए खुदाई की तैयारी हो गई है। कुछ समय पहले रास्ते में आने वाले पेड़ काटे जा चुके हैं और अब पिलर खड़े करने जमीन खुदाई के लिए रोड की तरफ से लोहे की दीवार खड़ी कर दी गई है। एलिवेटेड रोड को लेकर कुछ शासकीय भवनों को भी नुकसान होगा। उसके लिए कंपनी से कहा गया है कि वह उसकी भरपाई करे और इसके चलते कुछ बाउंड्री के साथ कुछ ऐसे भवन भी हैं, जिनको काम करने वाली कंपनी को बनाना होंगे। इसके साथ ही संबंधित विभागों से भी कहा गया है कि जो नुकसान एलिवेटेड रोड बनने के दौरान होगा उसको सुधारने का काम संबंधित विभाग को कराना होगा। अब कितना नुकसान होगा इसका फिलहाल आंकड़ा सही नहीं बताया गया है, लेकिन फूलबाग से लेकर गुरुद्वारा होते हुए जब रोड आगे जाएगी तो काफी नुकसान होने की संभावना है।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!