
ग्वालियर। स्व. श्री राजकुमार बंसल का चतुर्थ पुण्य स्मरण आगामी 19 अप्रैल को है। इस अवसर पर स्व. श्री राजकुमार बंसल की स्मृति में निशुल्क ह्रदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया है। यह जानकारी स्व. श्री राजकुमार बंसल के सुपुत्र धीरज बंसल एवं पंकज बंसल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।
धीरज बंसल ने बताया कि निशुल्क ह्रदय रोग जांच शिविर किडिज कार्नर स्कूल गणेश कालोनी नया बाजार लश्कर पर प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया है। इससे पहले शिविर का उदघाटन गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों एवं नेताओं के द्वारा स्व. श्री बंसल को प्रातः 10 बजे श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित कर होगा। शिविर में जीबी पंत अस्पताल दिल्ली के प्रसिद्ध ह्रदय रोग स्पेशलिस्ट एवं ग्वालियर के गौरव डा. जमाल युसुफ पंजीकृत मरीजों को निशुल्क परामर्श देंगे। शिविर में पंजीकृत मरीजों को दिखाने के समय आधार कार्ड लाना जरूरी है।

