एक बार फिर पदयात्रा पर निकलेंगे बाबा बागेश्वर, जानें कब और कहां से होगी शुरू

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर सनातन धर्म के समर्थन में सड़क पर उतरने जा रहे हैं. इस बार उनकी पदयात्रा दिल्ली से शुरू होकर वृन्दावन तक पहुंचेगी. इसका उद्देश्य है— भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना, जातिगत भेदभाव को मिटाना और हिंदू समाज को एक सूत्र में जोड़ना.

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
मिली जानकारी के अनुसार, यह यात्रा 20 अक्टूबर से प्रारंभ होगी और इसे ‘सनातन जोड़ो यात्रा’ नाम दिया गया है. यात्रा करीब 140 किलोमीटर लंबी होगी और 8 दिनों तक चलेगी. बाबा बागेश्वर का कहना है कि वे इस यात्रा के माध्यम से देशभर के हिंदुओं को एकजुट करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने साफ कहा, “हम पदयात्रा इसलिए निकाल रहे हैं कि भारत हिंदू राष्ट्र हो, देश से छुआछूत मिट जाए और हिंदू एक हो जाए.” साथ ही बाबा ने यह भी कहा कि “आज कल जगह-जगह हिंदुओं को डराया जा रहा है, अगर हिंदू डर जाएगा, तो उसे भारत छोड़ना पड़ेगा, इसलिए हम जगह-जगह जाकर हिंदुओं को जगाने का काम कर रहे हैं. हमें रंगों से कोई दिक्कत नहीं है, पर कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे. अगर भारत को पाकिस्तान बनाने की कोशिश की जाएगी तो ठठरी और गठरी दोनों बांधी जाएगी.” इस यात्रा को लेकर उनके समर्थकों में खासा उत्साह है .

 नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें News और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!