अमरनाथ यात्रा के पंजीयन में तेजी लाने बनवाई एक और आईडी 

ग्वालियर . पवित्र अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिये ग्वालियर में नया बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में श्रद्धालुओं का ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के दौरान अव्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की सूचना मिलने पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने संयुक्त कलेक्टर  संजीव जैन को मौके पर भेजकर व्यवस्था को बेहतर कराया।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने पंजीयन का काम तेजी से कराने के लिये श्राइन बोर्ड जम्मू से चर्चा कर एक और आईडी शुरू कराई है। साथ ही टोकन सिस्टम भी लागू करा दिया है। अब पंजीयन के लिये श्रद्धालुओं को लम्बी कतार लगाने की जरूरत नहीं रहेगी। वे टोकन के आधार पर अपना पंजीयन करा सकेंगे।  मौके पर पहुँचे संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन ने बताया कि दो आईडी शुरू हो जाने से अब प्रतिदिन औसतन 150 से 200 श्रद्धालुओं का पंजीयन किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये पंजाब नेशनल बैंक के समीप टेंट लगवाया गया है। साथ ही पेयजल की व्यवस्था भी करा दी गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये टोकन सिस्टम भी लागू करा दिया गया है।  जैन ने बताया कि पंजीयन का काम अगले 45 दिन तक जारी रहेगा। इसलिये श्रद्धालु धैर्य रखें और सुविधाजनक तरीके से अपना पंजीयन कराएँ।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!