जहां रेलवे की लाइन नहीं वहां की टिकट हो रही बुक

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

झांसी रेल मंडल के कई स्टेशनों की हालात सही नहीं हैं। इसमें मुरैना के पास अंबाह, श्योपुर और यूपी के हमीरपुर स्टेशन के पास राठ है। यहां पर दूर-दूर तक रेलवे की लाइन नहीं है, लेकिन रिजर्वेशन काउंटरों से टिकटे विक्रय की जाती हैं। वहीं गोहद, सोनी और मालनपुर ऐसे स्टेशन हैं जहां कई एक्सप्रेस ट्रेनें रुकती हैं लेकिन लोगों को रिजर्वेशन सुविधा नसीब नहीं हो सकी है।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर-श्योपुर के बीच लगभग सौ साल से नैरोगेज ट्रेन का संचालन होता था। कोरोना काल के समय 2020 में इसे बद्द कर दिया गया। उसके बाद से ब्रॉडगेज लाइन का काम चल रहा है। पांच साल में श्योपुर से लगभग सौ किमी पहले कैलारस तक ब्रॉडगेज लाइन पहुंची। इधर, श्योपुर में रिजर्वेशन काउंटर खोल दिया। रेलवे ने कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई। वहीं राठ में सांस की मांग पर 2006 में रिजर्वेशन काउंटर खोल दिया गया, लेकिन ट्रेनें नहीं चलीं। झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि ‘यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रिजर्वेशन केंद्र बनाए हैं। कुछ स्टेशनों पर जनरल टिकट ही मिलती है। इसको लेकर आगामी कार्य योजना बनाएंगे।’

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!