
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर। कहने को अपना शहर स्मार्ट शहर है। लेकिन स्मार्ट शहरों वाली सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है। बेसिक सड़क, पानी, बिजली की सुविधा भी पूरी तरह से नहीं मिल पा रही है। शहर के हर हिस्से की सड़कें खस्ताहाल है। उबड़ खाबड़ सड़कें है इसमे आकर वाहन खराब हो जाते है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
वहीं शहर में सफाई ना के बराबर है। जगह जगह आप देख सकते है धूल की मोटी परतें जमीं हुई है। हवा में ये धूल उड़कर आम लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। वहीं उफनते चेम्बर शहर की स्मार्टनेस बताते है। पानी भी सीवरयुक्त नलों में कई दफा आते है इसको लेकर पीएचई की कोई तैयारी नहीं दिखती है। आप अगर इस शहर को स्मार्ट कहेंगे तो शायद ये वाकई जो स्मार्ट शहर है उनके लिये एक धब्बा हो सकता है। क्योंकि स्मार्ट शहर नाम से नहीं काम से बनता है। ग्वालियर में काम करने वाला कोई नहीं है। यहां नेता, मंत्री, विधायकों और सांसद की लंबी लिस्ट है परंतु सब अपनी रोटी सेंक रहे है। काम करने में कोई यकिन नहीं करता है। वहीं अधिकारी एसी चेंबरों में बैठकर बस बैठक तक सीमट रहे है। फिल्ड में उतरना कोई नहीं चाहता है, चाहे शहर के हालत दिन प्रतिदिन बदतर क्यों नहीं हो जाये। स्मार्ट सिटी का अलग से आफिस है, सीईओ भी है, फंड भी भरपूर आता है परंतु कहां लगता है यह पता नहीं है। सड़कों की हालत, चेम्बरों की हालत किसी से छिपी नहीं है परंतु फिर एसी चेम्बरों में बैठे अधिकारियों को क्यों नहीं दिखता? ये बड़ा सवाल बनकर आमजन के दिमाग में घूमता रहता है।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

