
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर। एक समय हुआ करता था जब चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र से दूर रहकर प्रदेश की राजधानी भोपाल में समय अधिक बिताते थे, लेकिन समय के बदलाव व जनता की जागरूकता को देखते हुए अब जनप्रतिनिधियों ने भोपाल में समय बिताने का मोह छोड़ दिया है और अपने विधानसभा क्षेत्र में ही जनता के बीच अधिकांश समय गुजारते हैं ताकि उनके और जनता के बीच संबंध मधुर बन सके जिससे चुनाव के समय अधिक मेहनत न करना पड़े।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
राजनीति में अब जनता के बीच रहने वाले ही आगे बढ़ सकते हैं, क्योंकि जनता से जिसने दूरी बनाई उसको चुनाव में पराजय ही देखना पड़ती है। यही कारण है कि विधानसभा सत्र भले ही चल रहा हो, लेकिन उसमें जब भी छुट्टी रहती है तो जनप्रतिनिधि सीधे अपने क्षेत्र की तरफ दौड़ पड़ते हैं, क्योंकि राजनीतिज्ञ यह बात समझ चुके हैं कि भोपाल में रहकर राजनीति की सीढ़ी आगे चढ़ना मुश्किल भरा हो सकता है। ग्वालियर की ही बात करें तो यहां के जनप्रतिनिधि अधिकांश समय अपने इलाके में ही बिता रहे हैं। भले ही प्रद्युम्न सिंह तोमर, नारायण सिंह कुशवाह मंत्री हो, लेकिन केबिनेट बैठक होने या फिर कोई जरूरी काम होने पर ही भोपाल जाते हैं बाकी समय जनता के बीच रहते है । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की ही बात करें तो उनके कंधों पर प्रदेश भर की बिजली व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी है, लेकिन इस जिम्मेदारी को निभाने के साथ ही वह अपने क्षेत्र में अधिक समय देते हैं। भोपल में जरूरी बैठकों के बाद फुर्सत के दो क्षण भी वह अपने बंगले पर नहीं काटते और सीधे ग्वालियर की रोड पकड़ देर रात ग्वालियर आकर क्षेत्र के घरों में दस्तक देने का काम करते आ रहे हैं। दो माह से तो वह रामधुन का गायन शाम के समय कर रहे हैं और अब बिना प्रेस के कपड़े भी पहनना शुरू कर दिया है। इसके पीछे उनका सोच जनता से सीधा संबंध स्थापित करना है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
इसी तरह से कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार व साहब सिंह गुर्जर भी भोपाल में रहने की बजाए क्षेत्र में जनता में रहकर कोई न कोई कार्यक्रम करते आ रहे हैं जिससे जनता से सीधा अटैचमेंट स्थापित हो सके। भितरवार के विधायक मोहन सिंह राठौर भी लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में पहुंचकर जनता की समस्याएं सुन रहे हैं। इसके साथ ही क्रिकेट मैच खेलकर युवाओं के बीच भी अपना स्थान बना रहे हैं।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

