
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर। ग्वालियर में एक बार फिर स्कूलों की स्टेशनरी बेचने वाले दुकानदारों का वर्चस्व कायम हो गया है। वह औने पौने दाम किताबें कापियों के अभिभावकों से वसूल रहे है। जबकि बीते साल प्रशासन के चाबुक के चलते यह बुक स्टोर अपनी सीमा में आ गये थे। लेकिन इस दफा प्रशासन के मौन ने इनको बल दे दिया है। छोटे छोटे बच्चों की स्कूल की किताबे प्रिंट रेट पर उंचे दामों पर बेची जा रही है, जिससे अभिभावक लूट रहे है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
यहां बताना मुनासिब होगा कि पिछले साल प्रायवेट स्कूलों की किताबें बेचने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई कर उचित दामों में किताबें कापियों सहित गणवेश को बिचवाया था। लेकिन इस साल इन बुक स्टोरों के संचालक अभी से गुण्डई पर उतर आये है। छोटे छोटे बच्चों की किताबों को भारी भरकम प्रिंट रेट पर बेचा जा रहा है। बुकों पर बड़ी कीमत डाली गई है, जो अभिभावकों से वसूली जा रही है। यह किताब संचालक अभिभावक से बदतमीजी तक करते है। उनसे शालीनता में बात तक नहीं करते है। बुक स्टोर संचालकों को पता है कि किताबें तो अभिभावकों को खरीदनी ही पड़ेगी। इसलिये बुक स्टोर संचालक अपनी सीमाओं से बाहर आकर औने पौने दामों पर किताबें बेच रहे है। ना ही कोई डिस्काउंट काटा जा रहा है। भारी भरकम प्रिंट रेटों पर किताब कापियां बेची जा रही है। जिससे अभिभावक ठगी का शिकार हो रहे है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिये, क्योंकि बुक स्टोर और गणवेश वाले अब सीमाओं का लांघकर अभिभावकों को लूट रहे हैं।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

