
ग्वालियर। रविवार को होली की भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. वैसे तो सभी बहनों को इस दिन का खास इंतजार रहता है, लेकिन उन बहनों को इस दिन की ज्यादा ही प्रतीक्षा रहती है, जिनके भाई जेल में बंद हैं. ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद अपने भाई के माथे पर भाई दूज का टीका करने के लिए सुबह से ही बहनों की लंबी लाइन लग गई थी. वे भाइयों से मिलने के बाद खुश और भावुक नजर आई.
ग्वालियर सेंट्रल जेल में होली की दूज पर भाईदूज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। जेल के बाहर सुबह से ही बहनों का मेला लग गया। करीब एक हजार बहनें बंदी भाइयों को तिलक लगाने पहुंची। जेल प्रशासन ने इस अवसर पर विशेष व्यवस्था की थी। मध्यप्रदेश सरकार ने भाई दूज पर बहनों को जेल में बंद उनके भाइयों से मुलाकात और उनके माथे पर टीका लगाने के लिए खास व्यवस्था की. जल्द से जल्द अपने भाई से मिलकर उनके माथे पर टीका करने के उम्मीद से महिलाएं सुबह से ही लाइन में खड़ी हो गईं थी. जेल विभाग और पुलिस ने यहां महिलाओं की उमड़ी भीड़ के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए. जेल में अंदर पहुंचने तक महिलाओं को कई लेयर चेकिंग से गुजरना पड़ा.
भाईदूज पर सेंट्रल जेल पहुंची बहनें, कैदी भाइयों को लगाया तिलक, भावुक हुए कैदी

