कमलाराजा अस्पताल में लगी आग, 150 मरीजों को किया गया शिफ्ट


ग्वालियर | कमलाराजा अस्पताल में देर रात करीब डेढ़ बजे भीषण आग लग गई. आग अस्पताल के महिला लेबर रूम के आईसीयू में लगी. यहां करीब 16 महिला मरीज मौजूद थीं. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण एयर कंडीशनर का कंप्रेसर फटना बताया जा रहा है. अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत नगर निगम के दमकल विभाग को सूचना दी और दमकल की टीम जल्द ही मौके पर पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. घटना से अस्पताल में अफरातफरी मच गई, लेकिन सभी मरीजों को तुरंत परिसर में स्थित दूसरे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
कमला राजा अस्पताल के प्रसूति वार्ड में शनिवार और रविवार की रात आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. आग अस्पताल के गायनेकोलॉजी वॉर्ड के ICU में लगी है. मिली जानकारी के मुताबिक आग AC के फटने से लगी है. घटना के वक्त गायनेकोलॉजी ICU में 16 महिलाएं एडमिट थी. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल अधीक्षक, इमरजेंसी स्टाफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे. आग लगने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. आग की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची. फिर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. AC फटने से अस्पताल में धुंआ भर गया. इमरजेंसी स्टाफ ने खिड़कियां तोड़कर वेंटिलेशन हटाया. आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद ICU में भर्ती महिलाओं को सुपर स्पेशलिस्ट में शिफ्ट किया गया. आसपास के वार्ड के सभी 150 महिला और बच्चों को भी शिफ्ट किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर रुचिका चौहान भी मौके पर पहुंची. हालांकि फिलहाल किसी भी जनहानि की जानकारी नहीं मिली है.