
अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर। जिले एवं आसपास के इलाकों में कई ब्लैक स्पॉट ऐसे हैं, जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिसमें अनेक लोगों की जानें भी जा चुकी हैं, लेकिन उसके बाद भी उन ब्लॉक स्पॉट को कैसे समाप्त किया जाए। हाईवे मार्ग पर दोनों तरफ लगाई गई लोहे की रैलिंग कई जगह से टूट चुकी है और हादसा रहित मार्ग बने, उसके लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं। इसको लेकर ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह भी बैठक में चिंता जता चुके हैं। उन्होंने निर्देश भी दिए थे कि ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने का काम तेज गति से किया जाए, लेकिन सांसद के निर्देश के बाद भी प्रयास नहीं किए गए।
अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मार्च 2025 तक राष्ट्रीय राजमार्गों पर 9 हजार से अधिक दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट को ठीक करने का लक्ष्य रखा है । अब उनमें से कितने ब्लैक स्पॉट समाप्त किए जा चुके हैं, उसका पता अप्रैल माह में ही चल सकेगा। वैसे ग्वालियर अंचल की बात करें तो भिंड रोड के साथ ही शिवपुरी रोड पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, जिसको लेकर कई बार निर्देश दिए जा चुके हैं पर उसके बाद भी ब्लैक स्पॉट कैसे समाप्त हों, उसको लेकर सकारात्मक पहल नहीं हो सकी है। भिंड जाने वाले मार्ग पर दुर्घटना का कारण यह भी है कि यह रोड पूरी तरह से डबल नहीं है, जिसको लेकर भिंड की सांसद भी आवाज उठा चुकी हैं और उसको लेकर अब मुख्यमंत्री ने फोरलेन मार्ग बनाने का वादा भी किया है। शिवपुरी मार्ग फोरलेन बना हुआ है, लेकिन कुछ स्थान ऐसे हैं, जहां पशुओं का जमघट रोड पर ही रहता है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है, लेकिन उक्त पशुओं को सड़क पर आने से रोकने के कोई प्रयास नही किए गए हैं। हाईवे मार्ग पर दोनों तरफ लोहे की रैलिंग लगाई जाती है, जिससे आवारा जानवर सड़कों पर नही आ सकें, लेकिन उक्त रैलिंग कई जगह से टूट चुकी है, जिससे पशुओं के साथ ही अन्य दो पहिया वाहन भी सड़क पर अचानक आ जाते हैं जो दुर्घटना का मुख्य कारण बन गया है।
अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों से सवाल कर चुके हैं और यह भी कहा था कि जो ब्लैक स्पॉट हैं, उनको समाप्त करने के लिए क्या किया जा रहा है। जिले में कई ब्लैक स्पॉट ऐसे बने हुए हैं, जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिसको लेकर आमजन में यह संदेश जाता है कि कोई गड़बड़ है, लेकिन उक्त मार्ग पर बने ब्लॉक स्पॉट को सुधारने के लिए अगर प्रयास किए जाते तो दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। एक कारण यह भी है कि हाईवे किनारे बस्तियां बसती जा रही हैं, जो हादसो का कारण बन रही हैं, जबकि हाईवे किनारे मकान बनाने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

