
अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर। कै. महाराज माधवराव सिंधिया की जयंती पर सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कै. सिंधिया की सोमवार को 80वीं जन्म जयंती है। इस उपलक्ष्य में सुबह 10 बजे से एक रक्तदान शिविर का आयोजन भाजपा पार्षद यामिनी परांडे, जिला मंत्री भा.ज.पा. नवीन परांडे की देखरेख में हुआ। शिविर का शुभारंभ प्रदेश के केबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कै. महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल सहित वरिष्ठ नेता धीरज राजकुमार बंसल, नरेन्द्र सिंह पवैया, महेन्द्र सोलंकी, राजू भाई, श्रीमती जयंती पाल आदि उपस्थित थे। शिविर में लगभग 20 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। कार्यक्रम में वार्ड 44 के कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

