आरटीओ को राजस्व टारगेट पूरा करने की चिंता, अनफिट व बिना परमिट वाहनों के खिलाफ होगी कार्रवाई

अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर। वित्तीय साल का आखिरी माह चल रहा है और उसमें भी अब मात्र 22 दिन का समय बचा हुआ है। ऐसे में परिवहन विभाग के अधिकारियों की चिंताएं राजस्व टारगेट पूरा करने को लेकर बढ़ी हुई हैं। ग्वालियर आरटीओ अब ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू करने जा रहा है, जो बिना परमिट व बिना फिटनेस के सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इसके साथ ही टैक्स बकाया वसूली को लेकर भी सूची तैयार की जा रही है। अब इस अभियान से कितना राजस्व टारगेट में इजाफा होता है, यह वित्तीय साल समाप्त होने पर ही पता चलेगा।

अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
परिवहन विभाग के पास कई ऐसे काम लगे रहते हैं, जिसके कारण वह नियमित रूप से चेकिंग अभियान नहीं चला पाता है, क्योंकि एक तो स्टॉफ की कमी सामने आ रही है, वहीं प्रवर्तन अमले की निगरानी करने वाले अधिकारी का पद भी पिछले चार माह से खाली पड़ा हुआ है। राजस्व लक्ष्य अभी तक परिवहन विभाग पूरा करता आ रहा है, लेकिन इस बार बदलाव के चलते विभाग को टारगेट पूरा करने में दिक्कत आ सकती है। इसके पीछे कारण यह है कि परिवहन आयुक्त से लेकर कई अधिकारी बदलते रहे और एक पद ऐसा खाली है, जिस पर फिलहाल कोई भी अधिकारी आने को तैयार नहीं है, जिसके कारण सरकार पिछले चार माह से अधिकारी तलाश रही है, क्योंकि यह पद प्रतिनियुक्ति से भरता है। ग्वालियर आरटीओ के पास भी दो जगह का चार्ज है जिसके कारण वह एक तरह से पूरा समय किसी एक जिले को नहीं दे पा रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी वह राजस्व टारगेट को पूरा करने के लिए सक्रिय हो गए हैं और उनका यह काम ग्वालियर व्यापार मेले ने काफी आसान कर दिया है, क्योंकि मेले से बिके वाहनों के पंजीयन से ही आरटीओ को करीब 104 करोड़ का राजस्व मिल चुका है, जिसके सहारे आंकड़ा 300 करोड़ तक पहुंच गया है।

अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
जिले में कई वाहन ऐसे हैं, जो अपनी आयु सीमा को पूरा कर चुके हैं। साथ ही टैक्स बकाया होने के बाद भी सड़कों पर दौड़ रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अब आरटीओ द्वारा जल्द ही अभियान शुरू किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है, साथ ही अभियान को लेकर दो टीमें बनाई जाएंगी जो अलग-अलग रूट पर जाकर अनफिट व बिना परमिट के चलने वाले वाहनों के अलावा बकाया टैक्स वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर राजस्व वसूली का काम करेंगी। इसके साथ ही संभागीय फ्लाइंग स्क्वॉड भी अपने काम में लगा हुआ है और हाईवे से लेकर अन्य मार्गों पर लगातार ओवरलोड व बिना परमिट वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर राजस्व लक्ष्य में योगदान देने में लगा है। सबसे अधिक जोर बकाया टैक्स वसूली पर रहेगा, जिसको लेकर सूची बना ली गई है। उस सूची में कितने वाहनों संचालकों के नाम हैं, उनको सार्वजनिक नहीं किया गया है, क्योंकि आरटीओ का कहना है कि सूची सार्वजनिक करने से ऐसे वाहन संचालक अपने वाहनों को सड़क से नीचे उतार लेंगे, जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई करने में परेशानी होगी।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!