लड़के के फेरे से पहले मंडप में पहुंच गई प्रेमिका, किया शादी से इंकार

ग्वालियर| जिला के बनवार गांव में शादी समारोह में अचानक तनाव और हंगामे का माहौल बन गया. शादी समारोह में अचानक एक युवती पहुंच गई और उसने यह कहते हुए मंडप में हंगामा करना शुरू कर दिया कि जिस दूल्हे से यहां फेरे हो रहे हैं, वह उसका मंगेतर और प्रेमी हैं. अब वह धोखा देते हुए दूसरी शादी कर रहा हैं. हंगामे के बाद दुल्हन ने दूल्हे के साथ फेरे लेने से इंकार कर दिया.
घटना चीनोर थाना क्षेत्र के ग्राम बनवार गांव की है. यहां बारात आई, द्वाराचार और वर माला हो चुकी थी. खाना चल रहा था और मंडप के नीचे भांवर की तैयारी चल रही थी. तभी, अचानक पहुंची एक युवती ने वहां पहुंच कर हंगामा खड़ा कर दिया. उसका कहना था कि दूल्हा बनकर आए युवक की वे प्रेमिका हैं और वह उससे शादी करने वाला था. लेकिन, अब उसे धोखा देकर वह दूसरी लड़की से शादी करने आ गया हैं. योगेंद्र जाट से शादी नहीं होने से वह नाराज थी. घटना के बाद वहां तनाव और भगदड़ की स्थिति बन गई थी. युवती ने वहां काफी देर तक हाई बोलटेज ड्रामा किया. प्रेमिका का कहना हैं कि वह उसका पुराना प्रेमी हैं. दूल्हे ने उससे पहले ही शादी कर ली थी. उसका कहना था कि वह मेरे साथ पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन अब वह उसे धोखा देकर दूसरी शादी करने आ गया.
इस घटना के बाद हाथों मे मेंहदी लगाए दुल्हन बाहर आई और उसने उस दूल्हे के साथ शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद स्थिति काफी असहज हो गई. अंत में बारात बैरंग लौट गई. इसके बाद युवती चिनौर थाने पहुंच गई. उसने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि शिकायत कि जांच की जा रही हैं.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!