शिवाय के अपहरणकांड का ताना-बाना बुनने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा

ग्वालियर। ग्वालियर शहर के मुरार स्थित सीपी कॉलोनी से शकर कारोबारी राहुल गुप्ता के छह वर्षीय बेटे शिवाय के अपहरणकांड का ताना-बाना बुनने वाले सरगना राहुल गुर्जर निवासी गढ़ौरा और उसके साथी बंटी उर्फ लल्ला गुर्जर निवासी शिवराम का पुरा को मुरैना पुलिस टीम ने रात 12 बजे गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। वारदात होने के बाद तीसरे दिन आरोपित पकड़े जा सके हैं। मुरैना पुलिस और अपहरण में शामिल इन आरोपितों का मुरैना के माता बसैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुतवार बांध के पुल के पास आमना-सामना हो गया।
यहां पुलिस पार्टी को देखकर इन बदमाशों ने गोली चलाना शुरू कर दी, जो पुलिस की गाड़ियों में लगी। मुरैना पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। इसमें दोनों आरोपितों के पैर में घुटने से नीचे गोली लगी। इसके बाद बदमाश जमीन पर गिर पड़े। इन बदमाशों को मुरैना पुलिस की टीम अपने साथ लेकर अस्पताल पहुंची। यहां इन्हें भर्ती किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि राहुल गुर्जर का शिवाय गुप्ता के मामा अरुण गोयल निवासी मुरैना से विवाद चल रहा है। दोनों के अभी से नहीं सालों से व्यापारिक संबंध थे। दो किलो सोना गिरवी रखने के बाद संबंधों में दरार आई। मामा अरुण बंसल को सबक सिखाने के लिए ही शिवाय का अपहरण किया था। इसमें इन लोगों की योजना एक करोड़ रुपये मांगने की थी। सरगना राहुल गुर्जर ने बंटी गुर्जर के साथ मिलकर रैकी की थी। जबकि अपने दो साथी राहुल गुर्जर निवासी पिपरई, धुंआराम का पुरा और भोला निवासी गढ़ौरा, सरायछोला से अपहरण कराया। अभी आरोपितों से पूछताछ में पूरी वारदात के संबंध में और खुलासे हो सकते हैं। इन बदमाशों के पास से लाल रंग की अपाचे बाइक भी बरामद हो गई है। जिससे बदमाशों ने अपहरण करने के बाद मुरैना में ही छिपा दिया था।
इसमें सभी आरोपितों पर अलग-अलग टास्क था। राहुल गुर्जर सरगना है। उसने बंटी के साथ मिलकर रैकी की। फिर अपहरण का टास्क राहुल गुर्जर और भोला को मिला। अपहरण जिस दिन हुआ, उस दिन राहुल और बंटी भी आए थे। पुलिस सूत्रों का कहना है- इनमें से भी एक आरोपित पुलिस के हाथ लग गया था, लेकिन जब घेराबंदी हुई तो वह चकमा देकर ट्रक से भाग गया। उसकी भी तलाश चल रही है। पांच फरवरी 2024 को मुरैना के स्टेशन रोड पर अरुण बंसल के बेटे गौरव के अपहरण का प्रयास हुआ था। उस मामले में अब तक आरोपित पकड़े नहीं जा सके। उस घटना से भी तार जुड़ सकते हैं। हालांकि जब पकड़े गए राहुल गुर्जर से पूछताछ हुई तो वह इससे इंकार कर रहा था। बंटी से उससे शिवाय को छोड़ने को लेकर बात की गई। इस पर वह बोला कि पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया था, इसलिए उसे छोड़कर भागना पड़ा।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!