
पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिससे इस योजना के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए देने का जो वादा किया है, वह महज एक छलावा है और यह योजना लंबे समय तक नहीं चलने वाली। उन्होंने दावा किया कि यह योजना मात्र दो-चार महीने तक चलेगी और फिर किसी न किसी बहाने से इसे बंद कर दिया जाएगा। वर्मा ने पहले भी इस योजना को लेकर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है और अब उन्होंने एक बार फिर से इस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों को मैं सचेत करना चाहता हूं कि भाजपा सरकार ने उन्हें झूठे सपने दिखाए हैं। सरकार ने वादा किया कि हर महीने तीन हजार रुपए दिए जाएंगे, लेकिन सच्चाई यह है कि यह संभव ही नहीं है। वर्मा ने कहा कि सरकार अब इसे बंद करने के लिए षड्यंत्र रचेगी और सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट से ऐसा आदेश पास कराएगी, जिससे बहनों को मिलने वाली साढ़े बारह सौ रुपए की राशि भी बंद हो जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार इस पूरे मामले में न्यायपालिका को दोषी ठहराएगी, लेकिन असल में यह साजिश उन्हीं की होगी। वर्मा ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों तक सरकार बहनों के खातों में यह पैसा डालेगी, लेकिन उसके बाद किसी बहाने से इसे बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने इसे सरकार की एक सोची-समझी चाल बताते हुए कहा कि जब तक चुनावी माहौल रहेगा, तब तक बहनों को पैसे मिलते रहेंगे, लेकिन चुनाव के बाद सरकार अपने वादे से मुकर जाएगी। इस बयान के बाद लाड़ली बहना योजना के भविष्य को लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ गई है।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

