
ग्वालियर से किडनैप हुआ 6 साल का बच्चा शिवाय गुप्ता सकुशल मिल गया. पुलिस ने गुरुवार देत रात मासूम को मुरैना के काजी बसई गांव से सकुशल बरामद कर लिया है. हालांकि, अपहरणकर्ता अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. लेकिन पुलिस दबाव के चलते वह अपहृत छात्र को छोड़ भाग खड़े हुए. अब पुलिस पार्टी बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस का दावा है कि अपहरणकर्ता जिले के काजी बसई गांव में एक ईंट भट्टे के पास बच्चे को छोड़कर भाग गए थे. इसी दौरान एक ई रिक्शा वाला मौके से गुजरा तो उसकी नजर रोते हुए मासूम पर पड़ी. रिक्शावाला पहचान गया कि यह ग्वालियर से अपहृत हुआ बच्चा है. उसने बच्चे को अपने साथ बैठाया और गांव के सरपंच को सौंप दिया. सरपंच ने पुलिस से संपर्क किया. सूचना पर मुरैना और ग्वालियर जिले की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को सकुशल अपने साथ पहले मुरैना पुलिस अधीक्षक कार्यालय ले आई और फिर उसके परिजनों से वीडियो कॉलिंग कर बात भी कराई ताकि परिजन भी चिंता मुक्त हो सकें. इसके बाद अपहृत बच्चे की सूचना मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक (IG) अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी और ग्वालियर पुलिस अधीक्षक (SP) धर्मवीर सिंह आनन-फानन में ग्वालियर से 40 किमी दूर मुरैना पहुंचे. जहां से अपनी गोद में बैठाकर बच्चे को ग्वालियर लाए.
शिवाय को गोद में बैठाकर घर तक छोड़ने गए IG-DIG

