एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ क्रैश, जलकर खाक हुआ

मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के शिवपुरी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. जिले के बहरेटा सानी गांव के पास एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश होने की खबर सामने आ रही है. हेलिकॉप्टर में दो पायलट मौजूद थे. दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस की एक टीम पहुंच गई है.

बताया जा रहा है कि, हेलिकॉप्टर एक खेत में जा गिरा और गिरते ही उसमें आग लग गई. हेलिकॉप्टर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. यह हेलिकॉप्टर एयरफोर्स का मिराज-2000 ट्रेनर विमान था. वहीं, धुआं देखते ही स्थानीय ग्रामीण खेतों की ओर भागे. जिसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल, इस घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है.

 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!