सर्दी के तेवर ढीले पड़ने से लोगों ने ली राहत की सांस

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. कड़ाके की सर्दी में कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिले भीषण ठंड की चपेट में थे. अब अचानक ठंड के असर में कमी देखी जा रही है. न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि 19 जनवरी से तापमान में वृद्धि होने का अनुमान जताया गया था. धूप निकलने से दिन के तापमान में उछाल देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, सबसे ज्यादा गर्म खंडवा, उज्जैन, गुना, इंदौर, मंडला, ग्वालियर, मुरैना, भिंड रहे. दमोह में अधिकतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है. शिवपुरी में भी लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है. पिछले 24 घंटे के दौरान तापमान में 8.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई. शिवपुरी का अधिकतम तापमान 27.02 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. रतलाम और नर्मदा पुरम में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. छिंदवाड़ा में 10, दमोह में 12, जबलपुर में 8.6 खजुराहो में 11. 6, नरसिंहपुर में 10.6, रीवा में 11.9, सागर में 14, सिवनी और सीधी में 11, 10.5 बैतूल में 11, धार में 14, उज्जैन में 12, खंडवा में 12, इंदौर में 13.2, ग्वालियर में 12.9, गुना में 12.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.

ढीले पड़े सर्दी के तेवर
इसी प्रकार राजगढ़ का तापमान 9.4, रायसेन में 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जबलपुर, नयागांव, रायसेन में 25 डिग्री सेल्सियसत तापमान दर्ज किया गया. सतना, सिवनी, उमरिया, बैतूल का पारा भी 26 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के बाद लोगों को गर्मी का एहसास हुआ. सीधी, रीवा, नरसिंहपुर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा. कुछ जिलों में पारा 30 डिग्री के आसपास पहुंच गया. बीते दिनों हाड़ कंपा देने वाली सर्दी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया था. अब लोगों को ठंड से राहत मिलती हुई नजर आ रही है.