
आजकल शहर की सड़कों पर रात को शराब की महफिलें लगती देखी जा सकती है। गली मौहल्लों, आम सडकों पर नेशडी खुलेआम शराब पीते और नशा करते देखे जाते है। इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं है। पुलिस और आबकारी विभाग तो मूकदर्शक बनकर रह गया है। ऐसे नशेडियों पर कोई कार्रवाई ही नहीं होती इससे शहर का माहौल बिगड़ रहा है। नशेड़ी राह निकलती लड़कियों और महिलाओं पर फब्तियां तक कसते है। इसके चलते वह देर सायं को ऐसे रास्तों से निकलने से बचती है। कंपू, पड़ाव, बाड़े, मैरिज गार्डन, होटल, धर्मशालाओं के आसपास नशेडियों की मौज है। यहां रात को खूब शराब की महफिलें सजती देखी जाती है। कंपू पर तो कमलाराजा अस्पताल, केआरजी कालेज है और सबसे ज्यादा शराबखोरी यही होती है। शराबी अस्पताल के बगल में बनी वाइन शाप से शराब खरीदते है और वही पीकर बोतल भी लोगों की दुकानों के बाहर रखकर चले जाते है और रात भर हो हंगामा भी मचाते है। लेकिन पुलिस इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रही है। जिसके कारण शहर का माहौल बिगड़ रहा है।
सड़कों पर शराब की महफिल, आबकारी विभाग और पुलिस की चुप्पी

