
कमलदल में राजनीति बेहद गरमाई हुई है। मंडल अध्यक्षों की घोषणा के बाद एक अध्यक्ष बदलना पड़ा। जिससे दो खेमे आमने-सामने हैं। जिला अध्यक्ष के लिए एक तरफ रायशुमारी की गई तो दूसरी तरफ बड़े नेताओं ने अपने पसंदीदा नाम आगे कर दिए हैं। जिससे अब भोपाल की बजाय मामला दिल्ली दरबार तक जा पहुंचा है और अंतिम निर्णय वहीं से लिया जाएगा। सबकी निगाहें इस ओर हैं कि रायशुमारी में जिसके अंक अधिक आए उसे अध्यक्ष बनाया जाएगा या फिर किसी अन्य का नाम फायनल होगा।
दिल्ली दरबार तक पहुंचा भाजपा अध्यक्ष का मामला

