लापरवाहीः मेला पार्किंग की पर्ची में व्हीकल नंबर ही नहीं डाल रहे

भास्करप्लस.काम

ग्वालियर। व्यापार मेला अपनी विरासत की लड़ाई में सिकुड़ता ही जा रहा है। प्राधिकरण अधिकारियों और कर्मचारियों के काले पीले के चक्कर में मेला की गरिमा लगातार गिरती जा रही है। अब नया मामला सामने आया है। खबरीलाल की माने तो मेला की पार्किंग में वाहनों की जो पर्ची वाहन स्वामी को काटकर दी जा रही है। उसमे व्हीकल का नंबर नहीं डाला जा रहा है। इससे तो गाड़ी स्वामी की गाड़ी की सुरक्षा तार तार हो रही है। पार्किंग की पर्ची में व्हीकल नंबर होना आवश्यक है, लेकिन इस नियम का ठेकेदार और उनके कारिंदो द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है। बस दो पहिया वाहन की 20 रूपये की पर्ची काटकर दे दी जाती है। जिस पर नंबर नहीं लिखा जाता। पार्किंग ठेकेदार का नाम भोलेनाथ ट्रेडर्स पर्ची पर डला है। लगता है ठेकेदार और प्राधिकरण के कारिंदो की अक्ल पर पत्थर पड़ गये है, जो बिना व्हीकल नंबर डालकर पर्ची काट रहे है।
भास्करप्लस.काम