
ग्वालियर। शहर के व्यस्ततम मार्ग पर बने बाजार का नाम जिस सुविधा की वजह से पड़ा था, वही अब असुविधा का कारण बन रही है। नई सड़क बाजार में अब सड़क ही नई नहीं बची है। गश्त का ताजिया से प्रवेश करने के साथ ही समस्याओं का अंबार शुरू हो जाता है। प्रवेश करते ही बाटल नेक की स्थिति है, क्योंकि 10 मीटर और थोड़ा आगे चलकर दानाओली पर जाम के हालात बन जाते हैं।
कहने को तो बाजार की सड़क 80 फीट तक चौड़ी है, लेकिन गड्ढों और बेतरतीब पार्किंग के कारण दिनभर जाम की समस्या बनी रहती है। इससे व्यापार सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। व्यापारियों को जाम के कारण सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। यहां अधिकतर दुकानें कपड़ों और खानपान से जुड़ी हुई हैं। प्रसिद्ध रेस्टोरेंट से लेकर फूड काउंटर और गजक की दुकानें भी इसी बाजार में हैं। सुबह व शाम के व्यस्त समय में ग्राहकों के डेढ़ से दो घंटे यहां जाम में ही बर्बाद हो जाते हैं। इसके कारण अब ग्राहक भी इस बाजार में जाने से कतराने लगे हैं। व्यापारियों की मांग है कि यहां ट्रैफिक पाइंट स्थायी रूप से तैयार किया जाए, ताकि जाम से राहत मिल सके। सड़क की हालत काफी खराब है। बार-बार पैच रिपेयरिंग के कारण अब सड़क की जगह थिगड़े नजर आते हैं। सड़क चौड़ी होने के बावजूद दिनभर ट्रैफिक और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण जाम की स्थिति बनती रहती है। त्योहार नजदीक आते ही फुटपाथियों की समस्या भी बढ़ जाती है।

