
ग्वालियर। ग्वालियर के प्रसिद्ध तिघरा बांध के सभी सातों गेट बुधवार 12 बजे बाद खोल दिये गये। इस रोमांचकारी नजारे को देखने बडी संख्या में तेज बारिश के बीच तिघरा पहुंचे और नजारे को अपने कैमरों में कैद किया। कलेक्टर श्रीमती रूचिका चैहान भी गेट खोले जाने के बाद तिघरा पहुंची और मौके का जायजा लिया।
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से ग्वालियर में मंगलवार की दोपहर से शुरू हुआ बौछारों का दौर बुधवार को भी जारी रहा है। मानसून फिर मेहरबान होने से घाटीगांव स्थित कैचमेंट एरिया में जबरदस्त बारिश होने के कारण बुधवार को तिघरा बांध का जल स्तर 739 फीट पर पहुंच गया। बांध के ओवरफ्लो होने के कारण 12 बजे बाद बांध के सभी सात गेट खोलकर अतिरिक्त पानी को निकाला गया। इससे पहले सात अक्टूबर 2022 को तिघरा बांध के गेट खोले गए थे।

