भारत बांग्लादेश मैच के टिकिटों की बुकिंग जल्द, आनलाइन मिलेंगे

– टीमों के मैच से दो या तीन पहले आने की खबर, नये स्टेडियम में करेंगी अभ्यास
ग्वालियर। ग्वालियर के नवनिर्मित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम पर आगामी 6 अक्टूबर को खेला जाये। मैच के लिये दोनों टीमों के 3 अक्टूबर को ग्वालियर आने की संभावना है। वहीं अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकटों की बुकिंग आनलाइन होगी। टिकटों की बुकिंग की तारीख जल्द सामने आयेगी। टिकट संभवतः अलगे सप्ताह से बुक किये जा सकते है। हालांकि अभी इसको लेकर बीसीसीआइ और एमपीसीए ने अधिकृत रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की है।
सूत्रों का कहना है कि इस मैच के लिए विविध स्टैंड पर टिकिट बुकिंग हेतु एक हजार रुपए से लेकर पांच हजार रुपए तक खर्च करना होंगे। टिकिट की बिक्री खुले में नहीं की जाएगी इसके लिए केवल ऑनलाइन विकल्प ही उपलब्ध होगा। इसके लिए दो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म का निर्धारण किया गया है। सूत्रों की माने तो मैच में शिरकत करने वाली दोनों टीमें मैच के तीन-चार दिन पूर्व अर्थात 2 या 3 अक्टूबर को ग्वालियर पहुंच सकती है। भारत की टीम जयविलास स्थित होटल ऊषा किरण, जबकि बांग्लादेश क्रिकेट टीम होटल रेडिशन में रुक सकती है। सूत्रों के मुताबिक दोनों ही टीमें नवनिर्मित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम पर अभ्यास भी करेंगी। जीडीसीए के महासचिव संजय आहूजा की माने तो मैच की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं केवल इंदौर से एमपीसीए के अधिकृत निर्देश का इंतजार है जिसके प्राप्त होते ही टिकिट आदि के बारे में पूरी जानकारी प्रेषित कर दी जायेगी। उनका कहना है कि लगभग 30 हजार दर्शक इस मैच का आनंद ले सकेंगे।