ग्वालियर। निगमायुक्त संघ प्रिय की पहल नगर निगम में रंग लाई और निगमायुक्त नेनगर निगम में संपत्ति कर नामांकन प्रक्रिया को 1 अगस्त से ऑनलाइन किया था। उसी के तहत क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 23 वार्ड क्रमांक 63 के संपत्ति स्वामी सीताराम शाक्य पुत्र प्रभुदयाल शाक्य निवासी राय कॉलोनी पुरानी छावनी द्वारा प्रस्तुत नामांकन आवेदन का निराकरण करते हुए स्वीकार कर नगर निगम ग्वालियर में ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत नामांतरण प्रमाण पत्र जारी किया गया।
उपायुक्त राजस्व उत्तम जखैनिया ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 23 वार्ड क्रमांक 63 के संपत्ति स्वामी सीताराम शाक्य पुत्र प्रभुदयाल शाक्य निवासी राय कॉलोनी पुरानी छावनी का आनलाइन नामांकन स्वीकार कर उन्हें नामांकन प्रमाण पत्र सौंपा गयाहै। श्री जखैनिया ने बताया कि कर संग्राहक धर्मेंद्र सोनी द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का पालन करते हुए स्थल निरीक्षण कर राजस्व निरीक्षक महेश पाराशर को परीक्षण हेतु प्रेषित किया गया। राजस्व निरीक्षक द्वारा ऑनलाइन आवेदन का परीक्षण कर सक्षम अधिकारी रजनीश गुप्ता को आवेदन निराकरण हेतु प्रेषित किया गया। सक्षम अधिकारी द्वारा ऑनलाइन आवेदन का निराकरण करते हुए प्रकरण स्वीकृत कर प्रमाण पत्र जारी किया गया।