
ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल में जांच सिस्टम को बेहतर करने के साथ वार्डों में भीड़ राेकने की कवायद तेज कर दी गई है। जांच सिस्टम को दुरुस्त करने अस्पताल प्रबंधन माइक्रोबायोलाजी, पैथोलाजी और बायोकेमिस्ट्री विभाग के साथ बैठक करेगा। जिसमें सैंपल कलेक्शन के बाद जांच रिपोर्ट वार्ड तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आउटसोर्स कंपनी के रनर को सौंपी जाएगी। रात में एक स्थान पर ही ब्लड कलेक्शन किया जाएगा। जिससे स्वजन को भागदौड़ नहीं करना पड़ेगी।
वार्डों में भीड़ रोकने स्वजन के लिए एक हजार बिस्तर अस्पताल में रजिस्ट्रेशन कक्ष के पास वेटिंग रूम तैयार किया जाएगा। जहां अनाउंस सिस्टम लगाया जाएगा। डाक्टर मरीज का नाम लेकर स्वजन को बुलाएंगे। इसके साथ ही जिन स्वजन का मोबाइल नंबर उपलब्ध होगा उनको काल कर बुलाने की व्यवस्था होगी। यह व्यवस्था एक हजार बिस्तर अस्पताल से लेकर पुराने जेएएच परिसर स्थित अस्पतालों में भी लागू की जाएगी। हजार बिस्तर अस्पताल में स्वजन के ठहरने के लिए धर्मशाला बनाई गई है, लेकिन फर्नीचर के अभाव में यह अब तक शुरू नहीं हो सकी है। ऐसे में स्वजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। धर्मशाला शुरू नहीं होने तक वेटिंग रूम की व्यवस्था लागू की जाएगी। जिससे स्वजन वहां रूककर मरीज की देखभाल के लिए उपलब्ध रह सकेंगे।

