केबिनेट मंत्री श्रीमती उइके का जन्मदिन मना, बंगले पर पहुंचे बड़ी संख्या में समर्थक, दी बधाई

(पंकज बंसल)
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके का मंगलवार को जन्मदिन है। जन्मदिन पर भोपाल स्थित बंगले पर सुबह से ही बधाई और शुभकामनाओं देने वालों का तांता लगा रहा। मंत्री श्रीमती उइके ने भी सभी आने वालों से खुले दिल से मुलाकात की और शुभकामनाओं के लिये आभार जताया।


सूबे के जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी मंत्री श्रीमती उइके को बंगले पर पहुंचकर जन्मदिन की बधाईयां प्रेषित की। वहीं BJP जनसेवक पंकज राजकुमार बंसल भी ग्वालियर से भोपाल पहुंचे और मंत्री श्रीमती उइके को जन्मदिन पर पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई दी। इसी प्रकार श्रीमती उइके की विधानसभा क्षेत्र मंडला से भी बड़ी संख्या में भी समर्थक और नेता, कार्यकर्ता बंगले पर पहुंचे और मंत्री को शुभकामनायें दी। इस दौरान श्रीमती उइके के एक समर्थक ने हाथ से बना बनाया हुआ चित्र जन्मदिन पर मंत्री जी का सौंपा। चित्र देखकर मंत्री जी काफी खुश हुई और चित्र बनाने वाले की कला की प्रशंसा की। श्रीमती उइके के जन्मदिन पर दिनभर पर उन्हें शुभकामनायें देने वालों की भीड़ लगी रही।