
ग्वालियर। पुरानी छावनी इलाके में खुद को एसडीएम का स्टेनो बताकर लोगों को फंसाने वाला जालसाज पकड़ा गया है। वह एक युवक के घर पहुंचकर उसे धमका रहा था। उसे धमकाया कि वह सरकारी जमीन जोत रहा है, अगर आफिस आकर नहीं मिला तो नाप दिया जाएगा। आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया है। उस पर मामला भी दर्ज कर लिया गया है। अभी पुलिस उससे और पूछताछ कर रही है।
आशंका है वह इस तरह ख़ुद को प्रशासनिक अधिकारी का स्टेनो बताकर ठगी करता है। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत टीन का पूरा गांव में रहने वाले बाबा सिंह पुत्र समीर सिंह जट पेशे से किसान हैं। वह अपने घर पर शाम करीब सात बजे खाना खा रहे थे। तभी क्रेटा कार एमपी 07 जेडए 3295 से युवक आया। उसने अपना नाम तिलक सिंह बताकर किसान को बाहर बुलाया। उसने कहा कि वह एसडीएम अनुराग का स्टेनो है। उसके बारे में शिकायत मिली है कि वह सरकारी जमीन जोत रहा है। अगर आफिस आकर नहीं मिला तो कार्रवाई होगी। किसान को उसकी बातों पर संदेह हुआ तो उसने पूछा कि दफ्तर कहां है, इस पर तिलक सिंह ने बताया वह क्लेक्ट्रेट के कमरा नंबर 203 में बैठता है। किसान ने एसडीएम के रीडर उमेश श्रीवास्तव को फोन किया। उन्होंने बताया कि एसडीएम के स्टेनो का नाम राहुल आदिवासी है। फिर पुलिस को सूचना दी।

