
ग्वालियर। अजाक्स कार्यालय ग्वालियर पर पहुँचे प्रभारी मंत्री तुलसी सिलाबट का अजाक्स परिवार के मुखिया चौ. मुकेश मौर्य ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अजाक्स पदाधिकारियों ने ज़ोरदार स्वागत किया। तदोपरांत मुख्य अतिथि सिलाबट ने सभी को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ देते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करते हुए भारत को विश्वगुरु बनाने में सहायक बनने हेतु सभी प्रेरित किया।
अध्यक्षीय उद्वोधन में अजाक्स के प्रांताध्यक्ष चौ. मुकेश मौर्य ने कहा कि हम कृतज्ञ है प्रधानमंत्री के जिन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव में आम नागरिकों को अपने घरों पर, अपने प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के लिए नियमों में छूट दी।तिरंगा हमारे राष्ट्र का गौरव है।इस मुहिम को राज्य स्तर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।जिस कारण देशवासियों में राष्ट्र प्रेम के प्रति एक अलग ही उत्साह देखने को मिला है जो वंदनीय है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुन्नालाल गोयल पूर्व विधायक ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान से जुड़े,पानी का अपव्यय करने पर रोक लगाए तथा हुरावली स्थिति वैशाली नदी को पुराने स्वरूप में लाने हेतु पिछले कई दिनों से कार सेवकों द्वारा चलाई जा रही मुहिम से जुड़ने हेतु आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि विवेक कुमार (IAS) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर ने शासन की योजनाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर इमरती देवी सुमन पूर्व केबीनेट मंत्री, मोहन सिंह राठौड़ विधायक (भितरवार), विनोद जादौन, रविंद्र त्रिपाठी उप-प्रांताध्यक्ष म.प्र.मंच पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर अजाक्स के विभिन्न प्रांतीय एवं जिला पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।जिनमे प्रांतीय महासचिव राजवीर अग्निहोत्री, रामेश्वर पटेल (प्रांतीय उपाध्यक्ष), राजवीर अग्निहोत्री(प्रांतीय महासचिव),किशोर चौहान (प्रांतीय महासचिव), वृंदावन लुड़ेले(प्रांतीय ऑडिटर), कमलेश जाटव(प्रांतीयकोषाध्यक्ष), आर.बी.एस.धारिया (प्रांतीय सचिव),कार्यक्रम सयोंजक प्रो.अमित बरसाना, मनोहर कटारिया(जिलाध्यक्ष अजाक्स ग्वालियर),अतर सिंह जाटव,पुत्तु सिंह परिहार,मुरारीलाल लिथोरिया, राजवीर राजे,विजय सिंघानिया,मनीष कन्नौजिया आदि उपास्थित रहे।

