
ग्वालियर. ग्वालियर जिले में गौरवशाली भारतवर्ष का 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। एसएएफ मैदान पर आयोजित हुए जिले के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
प्रात: ठीक 9 बजे शुरू हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ध्वजारोहण के पश्चात एक खुले वाहन में कलेक्टर रुचिका चौहान व पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के साथ सवार होकर संयुक्त परेड का निरीक्षण किया। परेड में शामिल जवानों ने तीन बार हर्ष फायर कर स्वतंत्रता दिवस अमर रहे और राष्ट्रपति के जयकारे लगाए। प्रभारी मंत्री ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए खुले आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े। मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री सिलावट द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल शहीदों के परिजनों व लोकतंत्र सेनानियों को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा मनोहारी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। “हर घर तिरंगा” अभियान की वजह से स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर इस बार अलग ही छटा बिखरी। इस बार के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में बहुत बड़ी संख्या में शहरवासी आजादी का जश्न मनाने पहुंचे।
मुख्य समारोह में सीमा सुरक्षा बल, सीआरपीएफ एवं एस.ए.एफ. द्वितीय वाहिनी के बैण्ड की मधुर धुन के साथ निकली संयुक्त परेड सभी के आकर्षण का केन्द्र रही। संयुक्त परेड में बी.एस.एफ. टेकनपुर, सीआरपीएफ, द्वितीय वाहिनी एस.ए.एफ., 13वीं व 14वीं वाहिनी एस.ए.एफ., जिला पुलिस बल, जिला महिला बल, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर बालक एवं बालिका, एनसीसी जूनियर बालक, स्काउट, गाईड, शौर्या दल व नगर रक्षा समिति की टुकडियां शामिल हुई। संयुक्त परेड के परेड कमांडर की भूमिका रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह सिकरवार व टूआईसी की भूमिका सूबेदार अखिल सिंह नागर ने निभाई । आकर्षक संयुक्त परेड की सलामी लेने के पश्चात मुख्य अतिथि सिलावट ने सभी टुकड़ियों के परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया और कुशल नेतृत्व के लिए बधाई दी।
संयुक्त परेड में इन टुकड़ियों को मिली शील्ड
संयुक्त परेड में सीनियर वर्ग में सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर को प्रथम, एसएएफ द्वितीय वाहिनी को दूसरे एवं एसएएफ 13वीं वाहिनी की टुकड़ी को तृतीय स्थान की शील्ड से नवाजा गया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में एनसीसी सीनियर बालिका को प्रथम, स्काउट गर्ल्स सीनियर को द्वितीय एवं एनसीसी जूनियर बालक की टुकड़ी को तृतीय स्थान की शील्ड प्रदान की गई। साथ ही तीनों बैंडों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जगाया देशभक्ति का जज्बा, लोकधारा भी बही
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चुनी हुई शिक्षण संस्थाओं के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक व मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। राष्ट्रभक्ति एवं भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत इन प्रस्तुतियों ने समारोह में खूब समां बांधा। सांस्कृतिक कार्यकमों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरखी द्वारा “स्वच्छ भारत अभियान” पर प्रस्तुत कार्यक्रम को प्रथम, सीएम राईज स्कूल मॉडल उमावि डीडीनगर को “आधुनिक भारत उड़ान” कार्यक्रम की प्रस्तुति को द्वितीय एवं दून पब्लिक स्कूल व शासकीय पद्मा राजे कन्या उमावि को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान की शील्ड प्रदान की गई। कार्यक्रम में इनके अलावा सेंट्रल अकादमी आदित्यपुरम के बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बड़ी संख्या में मौजूद जिले के नागरिकों ने करतल ध्वनि के साथ स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
बीएसएफ के श्वान दस्ते ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
एसएएफ मैदान पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए गरिमामयी समारोह में सीमा सुरक्षा बल के श्वान दस्ते द्वारा किए गए हैरतअंगेज करतबों ने सभी को भीतर तक प्रभावित किया। अपराधियों से निपटना हो अथवा फिर तस्करों की पहचान या फिर कठिन बाधाओं के बीच से होकर गुजरना हो। राष्ट्रीय श्वान दस्ते ने सभी बाधाओं को फतह करने का जीवंत प्रदर्शन करके दिखाया। समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद गणमान्य नागरिकों व बच्चों की श्वान दस्ते को खूब वाहवाही मिली। कार्यक्रम के अंत में श्वान दस्ते को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये विशेष शील्ड प्रदान की गई।
बीएसएफ के बाइकर्स के करतबों से दर्शक हुए रोमांचित
एसएएफ मैदान पर आयोजित हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर के बाइकर्स ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब प्रस्तुत कर बड़ी संख्या में मौजूद शहर के नागरिकों को रोमांचित कर दिया। बाइकर्स ने अपनी मोटर साइकिल पर योगासन सहित अन्य करतब दिखाकर बेहतर संतुलन का परिचय दिया।

