
ग्वालियर । गौरवशाली भारतवर्ष का 78वाँ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिले में हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस को जिले का मुख्य समारोह कम्पू स्थित एसएएफ मैदान पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि श्री सिलावट प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे।
मुख्य अतिथि तुलसीराम सिलावट द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं संयुक्त परेड का निरीक्षण किया जायेगा। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन करेंगे। मुख्य समारोह में शांति और सुख-समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे भी मुख्य अतिथि द्वारा आकाश में छोड़े जायेंगे। इस दौरान हर्ष फायर एवं राष्ट्रपति जी की जय के नारे लगेंगे। इसके पश्चात सुरक्षा बलों की सशस्त्र टुकड़ियाँ, एनसीसी एवं स्काउट-गाइड इत्यादि मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी देंगे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
प्रभारी मंत्री स्कूली बच्चों के साथ करेंगे मध्यान्ह भोजन
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट एसएएफ मैदान पर मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह के समापन के बाद बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तिराहा सिंधी कॉलोनी के समीप स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय हिन्दी विद्यापीठ तिलकनगर पहुँचेंगे। श्री सिलावट यहाँ पर स्कूली बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल होकर सुरूचिपूर्ण भोजन का आनंद लेंगे। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शहर के जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।
जगह-जगह मनेगा जश्न-ए-आजादी
स्वतंत्रता दिवस पर जिले भर में जगह-जगह जश्न-ए-आजादी का आयोजन होगा और पूरी शान के साथ तिरंगा लहराया जायेगा। इस दिन नगर निगम, जिला पंचायत सहित जिले की सभी जनपद पंचायतों व नगरीय निकायों से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक समारोहपूर्वक स्वतंत्रता की वर्षगाँठ मनाई जायेगी। इसी तरह सभी शासकीय अर्द्धशासकीय भवनों पर कार्यालय प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा तथा “राष्ट्रगान” का सामूहिक गायन होगा।
राजस्व भवन में कमिश्नर एवं कलेक्ट्रेट में कलेक्टर फहरायेंगे राष्ट्रध्वज
नवीन राजस्व भवन परिसर में संभागायुक्त मनोज खत्री प्रात: 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। इसी तरह ओहदपुर की सुरम्य पहाड़ी पर स्थित नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में प्रात: लगभग 7.30 बजे कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ध्वजारोहण करेंगीं

