
ग्वालियर. शहर के स्कूलों की जमीनों पर भू-माफिया ने कब्जा जमा दिया है। हालात यह है कि कुछ स्कूल तो अतिक्रमणकारी पूरी तरह से निगल चुके हैं, जबकि कुछ पर धीमे-धीमे अतिक्रमण होता जा रहा है। यह स्थिति शहर से लेकर गांव तक बनी हुई है। स्कूलों से खेलकूद के मैदान ही गायब ही हो रहे हैं। हालात यह है कि नौनिहालों के हक पर डाका डाल रहे अतिक्रमण कारियों के खिलाफ शिक्षा विभाग के अफसर चुप्पी साधे हुए हैं और जिला प्रशासन को भनक तक नहीं है।
गजब की बात यह है कि सीएम राइज स्कूलों की जमीन तक पर कब्जा जमा लिया है। जिन्हें अब तक प्रशासन खाली नहीं करा सका है। ऐसे हालात में इन शिक्षा के मंदिरों में ज्ञान की ज्योति कैसे जलेगी। दीनदयाल नगर में स्थित माडल स्कूल को सीएम राइज किया गया। इसके चलते उसमें कई सुविधा बढ़ाई गई और विद्यार्थियों के लिए मैदान भी रखा गया, लेकिन जिस स्थान को विद्यार्थियों का मैदान बताया जा रहा है वहां पर पहले से ही कुछ भवन बने हुए हैं। इसको लेकर सीमांकन होना था जो जिला सरकार अब तक नहीं करा सकी। हालात यह है कि स्कूल तक पहुंचने के मार्ग भी संकरा हो गया और मैदान गायब है, क्योंकि विद्यार्थियों के खेल मैदान को भू माफिया पूरी तरह निगल चुके हैं। हजीरा पर स्थित सीएम राइज पटेल स्कूल स्थित है। इसके पीछे के हिस्से में लोगों का कब्जा था। वहां पर कुछ लोगों ने अपने मवेशी बांधने शुरू कर दिए थे तो किसी ने अपनी पाटौर तक बना ली थी। इसके चलते स्कूल के भवन निर्माण का काम बीच में ही रोकना पड़ा था। इसको लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई तो वहां पर अतिक्रमण काफी हद तक हट चुका है। जो थोड़ा बहुत बचा है वह कुछ समय बाद हट जाएगा। यहां भवन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद खेल मैदान को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी.

