
Bengaluru. अक्सर आपने लोगों से ये सवाल पूछा होगा या फिर लोगों के इस सवाल का जवाब दिया होगा, कि क्या पैसों से खुशियां खरीदी जा सकती हैं? इस सवाल का जवाब बहुत मुश्किल है. जो समृद्ध नहीं होते, सड़कों पर रहते हैं, उनके लिए बेशक रुपये खुशियां ला सकते हैं, पर जो बहुत धनवान हों, जो अपनी हर जरूरत को चुटकियों में पूरा कर लें, उनके लिए रुपयों का मूल्य नहीं होता है. इस बात का सबूत दिया है एक शख्स ने जो बेंगलुरू में नौकरी करता है और उसका पोस्ट वायरल हो रहा है.
ट्विटर अकाउंट @appadappajappa पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया गया है जो वायरल हो रहा है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया- दूसरा भारत! ये पोस्ट एक शख्स के पोस्ट का स्क्रीनशॉट है जो एक ऐप, ग्रेपवाइन, पर पोस्ट किया गया था. इस पोस्ट में शख्स ने जो लिखा, उससे दो चीजें बता चलती हैं, पहला ये कि आदमी कभी भी धन-दौलत से संतुष्ट नहीं होता है, और दूसरा ये कि पैसों से खुशी नहीं खरीदी जा सकती.
24 साल की उम्र में 58 लाख रुपये!
इस पोस्ट में लिखा है- “मैं 24 साल का एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं और एक बहुत बड़ी कंपनी में काम करता हूं. मेरा कुल एक्सपीरियंस 2.9 साल का है. मेरी सैलेरी 58 लाख रुपये प्रति साल है. मैं अच्छा कमा रहा हूं और वर्क लाइफ भी काफी रिलैक्स है. इसके बावजूद मैं जिंदगी में हमेशा ही अकेला मेहसूस करता हूं. मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है, जिसके साथ मैं समय बिता सकूं और मेरे दोस्त अपनी जिंदगी में बिजी हैं. मेरी वर्क लाइफ भी काफी बोरिंग हो चुकी है क्योंकि मैं अपने करियर की शुरुआत से ही एक ही कंपनी में काम कर रहा हूं. हर रोज एक ही काम करता हूं, और अब ऐसी स्थिति आ गई है कि मैं करियर में नई चुनौतियां नहीं लेना चाहता हूं. कृपया मुझे बताएं कि मैं अपनी जिंदगी को और मजेदार बनाने के लिए क्या करूं. ये मत कहिएगा कि जिम चले जाओ, क्योंकि वो मैं पहले से कर रहा हूं.”
पोस्ट पर लोगों ने दी सलाह
इस पोस्ट को पढ़कर जिस तरह आपको हैरानी हो रही होगी, उसी तरह सोशल मीडिया यूजर्स का भी दिमाग चकरा गया. वो इसलिए क्योंकि जो व्यक्ति साल के 58 लाख यानी महीने के करीब 5 लाख रुपये कमा रहा हो, वो हर ऐश-ओ-आराम को हासिल कर सकता है, पर उसके बावजूद भी खुश नहीं रह पा रहा है. एक ने कहा कि गर्लफ्रेंड बनाना समस्या का समाधान नहीं है, उसे सीधे शादी कर लेनी चाहिए. वहीं एक ने कहा कि 24 साल की उम्र में 58 लाख रुपये! यानी हर व्यक्ति की अपनी-अपनी समस्याएं हैं. बहुत से लोग उसे सहानुभूति दिखा रहे हैं. इस पोस्ट को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.

