ग्वालियर को एल्डरमैन, मेला अध्यक्ष, जीडीए अध्यक्ष का इंतजार…..


ग्वालियर। लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की 29 में से 29 सीट भाजपा को दिलाने में प्रदेश की जनता के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं का भी योगदान रहा है, लेकिन अब इन कार्यकर्ताओं को आलाकमान और सरकार कब पुरूस्कृत करती है इसका इंतजार है। ग्वालियर लोकसभा सीट पर भाजपा में भले ही अंदर ही अंदर असंतोष पनपा हो, लेकिन इसका रिजल्ट पर कोई असर नहीं पड़ा है। कार्यकर्ताओं ने अपनी अथाह मेहनत पर ग्वालियर सीट भी भाजपा की झोली में डाल दी है। अब कार्यकर्ता कुछ पुरस्कार चाहते हैं।
यहां बता दें कि लंबे समय से ग्वालियर में एल्डरमैन से लेकर मेला अध्यक्ष, जीडीए अध्यक्ष के पद खाली है। इसलिए भाजपा का आम कार्यकर्ता मायूस भी है । वहीं नवम्बर में विधानसभा के चुनाव हो गए, आज तक जिलों को प्रभारी मंत्री नहीं मिल पाए हैं। प्रभारी मंत्री होते हैं तो जनता-कार्यकर्ता दोनों अपने जायज कामों को लेकर उनसे सम्पर्क करते हैं। नगर निगम चुनावों को भी दो वर्ष होने को आ रहे हैं, आज तक एल्डरमैन की नियुक्ति नहीं हो पाई है। वैसे नगर निगमों और नगर पालिकाओं में वर्षों से एल्डरमैन नहंीं हैं। इन वरिष्ठ पार्षद पदों पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति हो सकती है। इसी प्रकार ग्वालियर विकास प्राधिकरण (जीडीए), ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण, मध्यप्रदेश हाऊसिंग बोर्ड, मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग जैसे दर्जनों सरकारी निकाय हैं जो वर्षों से रिक्त हैं। यानी यहां का काम भी प्रभावित हो रहा है और भाजपा कार्यकर्ताओं का हक भी मारा जा रहा है। वहीं ग्वालियर व्यापार मेले का स्तर लगातार गिर रहा है, क्योंकि अफसर इसे संभाल नहीें पा रहे हैं । कोई राजनैतिक नियुक्ति सरकार अब तक नहीं कर पाई है।