
ग्वालियर। पूर्व साडा अध्यक्ष एवं भाजपा नेता जयसिंह कुशवाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ऐतिहासिक जीत के लिये बधाई दी है। श्री कुशवाह ने कहा है कि देश में तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी इससे विकास के नये आयाम गढ़ेंगे। मोदी जी का यह करिश्माई नेतृत्व ही है जो लगातार केन्द्र में भाजपा की विजय पताका लहरा रही है। जयसिंह ने प्रदेश में भाजपा के क्लीन स्वीप पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष व्हीडी शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर को शुभकामनायें प्रेषित की है।
भाजपा नेता कुशवाह ने दी प्रचंड जीत पर बधाई

