
गुना-शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया व टीकमगढ़ से डा. वीरेंद्र कुमार रिकार्ड मतों से जीते हैं। ग्वालियर चंबल व बुंदेलखंड की अन्य सीटों पर भी भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना शिवपुरी में अपनी ही जीत का रिकार्ड तोड़ा है। जबकि पिछली बार वे हार गए थे। वहीं टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से डॉ. वीरेंद्र कुमार भी रिकार्ड मतों से जीते हैं।

