बच्चों के लिए जुलाई में खुल जाएगा फन जोन

ग्वालियर। गांधी रोड से सिंधिया कन्या विद्यालय तक तैयार किए गए नए रेल ओवरब्रिज के नीचे आगामी जुलाई माह से बच्चों को खेलने-कूदने के लिए नया स्पाट मिल सकेगा। स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा दिए गए फंड से नगर निगम द्वारा बच्चों के लिए आकर्षक फन जोन तैयार कराया जा रहा है। इस फन जोन में दीवारों पर कार्टून और हालीवुड मूवी कैरेक्टर की आकर्षक वाल पेंटिंग कराई गई हैं। अब यहां फ्लोरिंग का काम शुरू कर दिया गया है। आगामी जून माह में यहां बच्चों के लिए स्पोर्ट्स एरेना तैयार हो जाएंगे। साथ ही झूले भी लगा दिए जाएंगे, इसके बाद जुलाई माह में इसे बच्चों के लिए खोल दिया जाएगा।
नगर निगम ने इसे प्राथमिक तौर पर फन जोन नाम दिया है। दरअसल, नए बने रेल ओवरब्रिज के नीचे खाली पड़ी जमीन पर गंदगी पसरी रहती थी। यहां रात के समय असामाजिक तत्व इकट्ठा हो जाते थे। इसके अलावा यहां लोग अपने गाड़ियां खड़ी कर देते थे। इसके चलते नगर निगम के अधिकारियों ने तय किया कि इस जमीन का सदुपयोग किया जाए और एक ऐसा स्थान विकसित किया जाए, जहां लोग शाम के समय कुछ सुकून के पल गुजार सकें। इसके चलते यहां बच्चों के लिए फन जोन तैयार कराया जा रहा है। इस फन जोन में बच्चों के खेलकूद की गतिविधियों की व्यवस्था के साथ ही आकर्षक लाइटिंग की जा रही है। ये फोकस लाइटिंग होगी, जो वाल पेंटिंग सहित पुल के पिलरों पर पड़ेगी। वर्तमान में लाइटिंग का काम पूरा हो चुका है। अब यहां फ्लोरिंग का काम अंतिम चरण में है। इसके बाद यहां हरियाली की व्यवस्था भी की जाएगी। खास बात यह है कि इस फन जोन में एंट्री और एक्जिट गेट अलग-अलग रहेंगे। इसके अलावा वाहनों की पार्किंग के लिए भी अलग से जगह चिह्नित की जाएगी।
यहां बच्चों को आउटडोर स्पोर्ट्स की प्रैक्टिस कराने के लिए बास्केटबाल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट और स्केटिंग रिंक तैयार कराई जा रही है। ऐसे में बच्चे इन खेलों का आनंद ले सकेंगे। वर्तमान में नगर निगम के एकलव्य खेल परिसर में बैडमिंटन और टेनिस कोर्ट बने हुए हैं। वहीं बाल भवन के एक हिस्से में स्केटिंग रिंक है, लेकिन अब जल्द ही शहर के इस नए फन जोन में भी बच्चे इन आउटडोर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकेंगे। वहीं उनके साथ माता-पिता भी आकर गार्डन में वाक कर सकेंगे।