
ग्वालियर। नर्सिंग कालेज के फर्जीवाड़े के बाद अब प्रदेश के बीएड कालेज कटघरे में आ गए हैं।एसटीएफ द्वारा छह कालेज संचालकों पर फर्जी एफडीआर, फर्जी भवन निर्माण व डायवर्सन पत्र के आधार पर मान्यता लेकर बीएड कालेज का संचालन किए जाने पर FIR होने के बाद से अब पूरा सिस्टम सकते में है। प्रदेश भर के तमाम जिलों में लगभग 208 बीएड कालेजों को संबद्घता देने वाले प्रदेश के एक मात्र ए प्लस प्लस नैक ग्रेड प्राप्त जीवाजी विश्वविद्यालय पर भी अब सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं।
दरअसल जेयू की संबद्घता प्रक्रिया बीते वर्ष से लगातार विवादों में घिरी रही है। अनियमितता और सांठगांठ कर संबद्घता देने के आरोपों के साथ-साथ जांच दल भी संदेह के घेरे में रहे हैं। गुरुवार को भी कुलसचिव को ज्ञापन सौंप कर एनएसयूआई ने बीएड कालेजों की जांच की मांग की है। छात्रों ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि एक ही भवन में तीन-तीन कालेज संचालित होते हैं। वहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन इन आरोपों और शिकायतों के बाद भी अभी कोई कार्यवाही करता नजर नहीं आ रहा है। प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि जब किसी कालेज की शिकायत आएगी तब जांच करवाएंगे। जीवाजी विश्वविद्यालय ने पिछले सत्र में हुई संबद्घता प्रक्रिया में सभी बीएड कालेज संचालकों से प्राचार्य सहित शिक्षकों के आधार कार्ड और बैंक एकाउंट का स्टेटमेंट मांगा था। उस समय यह आरोप लगाया गया था कि कालेज संचालक संबद्घता के लिए अस्थाई स्टाफ लाते हैं और संबद्घता के बाद उन्हें हटा देते हैं। कमाल की बात है कि पिछले सत्र में भी कालेज संचालकों ने दस्तावेज जमा नहीं किए थे और न ही इस सत्र में कोई रुचि दिखा रहा है। जिसके बाद भी जेयू ने सभी कालेजों को संबद्धता दे दी थी। बावजूद इसके कि उस समय कार्यपरिषद का कोरम भी पूरा नहीं था।
पिछले सत्र से संदेह के घेरे में थे कालेज
जीवाजी विश्वविद्यालय की पिछले सत्र की संबद्घता प्रक्रिया में भी वह छह कालेज संदेह के घेरे में थे जिन पर बीते रोज एफआइआर हुई है। जिनमें आईडियल कालेज तो ऐसा था जिसके पास दो वर्ष पहले तक संबद्घता थी ही नहीं , पिछले वर्ष भी संदेह में रहा फिर अचानक जाने क्या हुआ कि जेयू ने उसे संबद्घता दे दी । इसके अलावा मां सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय वीरपुर श्योपुर और प्रताप कालेज उर्फ एज्युकेशन बड़ौदा श्योपुर की रिपोर्ट निगेटिव आने से पिछले वर्ष ही इनकी संबद्घता को रोक दिया गया था।
इन कालेज के खिलाफ दर्ज हुए प्रकरण
-आईडियल कालेज बरौआ
-अंजुमन कालेज आफ एज्युकेशन सेवढ़ा, दतिया
-प्राशी कालेज आफ एज्युकेशन मुंगावली अशोकनगर
– सिटी पब्लिक कालेज शाढौरा अशोकनगर
– मां सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय वीरपुर श्योपुर
– प्रताप कालेज उर्फ एज्युकेशन बड़ौदा श्योपुर
अंचल में कहां कितने कालेज
ग्वालियर – 84
मुरैना – 26
भिंड – 34
दतिया – 11
श्योपुर – 13

