
– शराब माफिया बेकाबू, छोटे-छोटे रेस्टोरेंट से लेकर ढाबों पर बिक रही
ग्वालियर। ग्वालियर में आबकारी विभाग का खौफ अब खत्म हो गया है। अवैध शराब को लेकर संगठित ढंग से कारोबार शराब माफिया ने शुरू कर दिया है। हालात यह है कि किरानों की दुकान हो या हाइवे पर अवैध शराब परोसने के मामले, हर जगह बुरे हाल हैं। शहर के छोटे-छोटे रेस्टोरेंट से लेकर ढाबों पर खुलेआम शराब का सेवन हो रहा है लेकिन बड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है। हकीकत में इसके पीछे पुलिस व आबकारी की सांठगांठ होती है, तभी अवैध शराब पर प्रतिबंध होने के बाद भी खुलेआम परोसी जा रही है। ग्रामीण इलाकों में आबकारी की टीम कंजरों के ठिकानों पर दबिश देती है और अंग्रेजी शराब को लेकर सुनियोजित ढंग से काला कारोबार किया जा रहा है।
हाल में आबकारी की टीम ने भितरवार में किराना की दुकान से साठ हजार रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की है, इससे यह साफ है कि बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार हो रहा है, यह तो एक ठिकाना पकड़ में आया है। इसके अलावा शहर व ग्रामीण के हाइवे से सटे ढाबे हो या दुकानें अवैध शराब बेचने की शिकायतें आम हैं। आबकारी की टीम अपने स्तर पर रूटीन चेकिंग नहीं करती है वरना यह पकड़ में आ जाए। इधर-उधर दबिश दी जाती है जिससे यह बताया जा सके कि आबकारी की टीम अलर्ट है। शराब की कंपोजिट दुकानों पर निर्धारित समय रात साढ़े 11 बजे के बाद भी बिक्री खुलेआम होती है, कई दुकानों के वीडियो बहुप्रसारित हो चुके हैं। निर्धारित समय के बाद चुपके से अधिक दामों में शराब की बिक्री की जाती है, दुकानों को निर्धारित समय पर बंद कराने के लिए पुलिस के साथ साथ अब आबकारी के अधिकारियों ने भी पेट्रोलिंग बंद सी कर दी है। देर रात शराब की दुकानों पर शराबियों के झुंड साफ देखे जा सकते हैं।
आबकारी विभाग का खौफ अब खत्म, शराब दुकानों पर निर्धारित समय के बाद भी बिक्री

