
ग्वालियर/मुरैना। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अवैध वसूली रोकने के लिए कई तरह की कवायद की रही है। परंतु अवैध वसूली रूकने की वजाये दिन प्रतिदिन बढ ही रही है। प्रायवेट लोगों के हाथ में चेकपोस्ट जाने से यह वसूली बढ़ गई है। चेकपोस्टों पर मौजूद स्टाफ वाहन चालकों से बदतमीजी तक करता है। लेकिन इस बाबजूद परिवहन विभाग का महकमा कोई कार्रवाई ही ऐसे लोगों के खिलाफ नहीं करता, बल्कि उनके संरक्षण में यह लोग अब झगडे और मारपीट तक पर उतर आये है। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर मुरैना में संचालित आरटीओ चेक पोस्ट पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार मुरैना चेकपोस्ट पर मौजूद कर्मचारियों का वहां से निकलने वाले वाहनों से पैसे लेते हुए वीडियो सामने आया है। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है, लेकिन प्रशासन द्वारा इन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है। लोगों का कहना है कि अधिकारियों से सांठगांठ कर यह खेल चलाया जा रहा है। आए दिन हो रही अवैध वसूली मुरैना चेकपोस्टों पर मौजूद कर्मचारियों का वाहन चालकों से अवैध वसूली का सिलसिला जारी है। आरटीओ चेकपोस्ट इस खेल को देख रहा है, जिन वाहन चालकों के पास सभी दस्तावेज होते है और वह नियम-कायदों के तहत अपने वाहनों को चला रहे है। उनसे भी प्राइवेट कर्मचारी जमकर अवैध वसूली करते हैं। कई बार इन किराए के लोगों के द्वारा वाहन चालकों के साथ बदतमीजी व झगड़ा तक किया जाता है।
आरटीओ चेकपोस्टों पर धड़ल्ले से अवैध वसूली, प्रायवेट स्टाफ करता है बदतमीजी

