एजी पुल के बगल वाली रोड पर होंगे सुंदरीकरण कार्य, बनेगा आइलैंड

ग्वालियर। एजी पुल के बगल से खोले गए रास्ते को अब नगर निगम द्वारा संवारने और सजाने का काम किया जाएगा। वर्षों के बाद यह नया मार्ग वाहनों के लिए खोला गया है, लेकिन अब यहां से गुजरने पर लोगों को बेहतर अनुभव हो, इसके लिए यहां कई विकास कार्य कराए जाएंगे। निगम ने फिलहाल इस मार्ग पर डामरीकरण का कार्य कराया है, लेकिन अब यहं फव्वारों सहित हरियाली, लैंडस्केपिंग और आइलैंड का निर्माण कराया जाएगा। यह ट्रैफिक की दृष्टि से भी उपयोगी होगा।
दरअसल, एजी पुल के बगल से आरोग्यधाम की ओर से वर्षों से वाहन उल्टी दिशा से चलते हैं। इसके चलते आरोग्यधाम के सामने जाम की स्थिति निर्मित होती है। लंबे समय से मांग हो रही थी कि एजी पुल की दूसरी ओर कार्यशाला की तरफ से रास्ता खोला जाए, जिससे वाहनों को उल्टी दिशा से न आना पड़े। इसको देखते हुए पिछले दिनों नगर निगम ने इस रास्ते को खोल दिया है। यहां डामरीकरण कार्य तो करा दिया गया है, लेकिन अब भी यहां से कम संख्या में वाहनों का आवागमन हो रहा है। इसको देखते हुए नए मार्ग पर अब सुंदरीकरण कार्य कराए जाएंगे। नगर निगम द्वारा सड़क के दोनों ओर जालियां लगाई जाएंगी। इन जालियों में पौधरोपण किया जाएगा। इसके अलावा एजी पुल के अंतिम छोर पर फाउंटेन लगाए जाएंगे। ये फाउंटेन एक रोटरीनुमा ढांचे पर लगाए जाएंगे। इसके ठीक बगल से एक कृत्रिम आइलैंडनुमा स्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा, जहां पौधरोपण के साथ ही लैंडस्केपिंग भी रहेगी, ताकि शाम के समय लोग यहां पैदल घूमने के साथ ही बैठकर फव्वारे से होकर आती ठंडी हवा का आनंद ले सकें।