
ग्वालियर। ग्वालियर अंचल पूरा भीषण गर्मी की चपेट में है और तापमान हर रोज नये रिकार्ड बना रहा है। जिसके कारण हीट स्ट्रोक के मरीज भी बढ रहे हैं। इसके विपरीत ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े एक हजार बिस्तर वाले अस्पताल में आईसीयू की भी हालत झुलसने जैसी हो गई है। क्योंकि यहां एसी काम नहीं कर रहे है। केवल पंखों के भरोसे मरीज है। जिसकी वजह से मरीज और अटेंडरों दोनोंकी हालत खराब है। कई लोगों को तो मरीजों की हवा करनी पड रही है। यह हालत डी ब्लॉक मेडीसिन विभाग के आईसीयू के हैं। अब आप ही सोच लिजिये की जनरल वार्ड की हालत कैसी होगी। इससे भी अधिक चैकाने वाली बात यह है कि बीते दिनों से यहां के एसी काम नहीं कर रहे हैं। मरीजों को आईसीयू में पसीना पसीना होना पड रहा है।
हजार बिस्तर वाले अस्पताल के आईसीयू में एसी खराब, मरीज बेहाल

