स्कूल इंटर्नशिप कार्यक्रम में भविष्य के प्रौद्योगिकी के बारे में बताया

ग्वालियर। माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान में स्कूल इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन १३ मई से २४ मई तक किया गया। टेक स्किल्स इंटर्नशिप का उद्देश्य भविष्य के प्रौद्योगिकी को प्रेरित करना और छात्रों को नवाचार से जागृत कराना था। १० दिनों के इस कार्यक्रम में छात्रों को वर्तमान प्रौद्योगिकी और उनके विभिन्न क्षेत्रों में अनुप्रयोगों को सिखाया गया। प्रत्येक दिन एक अलग मॉड्यूल पर छात्र छात्राओं का ध्यान केंद्रित किया गया। कार्यक्रम में खेल के दिन का आयोजन किया गया, जिसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, और बैडमिंटन खेले गए। विभिन्न प्रकार के पुरस्कारों के साथ-साथ, छात्रों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए, जो उनके प्रदर्शन के आधार पर दिए गए। कार्यक्रम में डॉ. मंजरी पंडित, डीन एकेडेमिक्स, प्रो. राजीव कंसल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, प्रो. आर.एस. जादौन, प्रोक्टर एमआईटीएस ग्वालियर, डॉ. प्रवीण बंसल, आईओटी केंद्र कोऑर्डिनेटर, डॉ. निखिल पालीवाल एवं संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मौर्य और अन्य सदस्य मौजूद थे।