
ग्वालियर। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमंग सिंघार शुक्रवार को ग्वालियर आये। ग्वालियर में उन्होंने रानीमहल पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी स्व. राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।
ग्वालियर आगमन पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार के निवास पर पहुंचकर उनके पिताजी के स्वास्थ्य का हालचाल भी जाना। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुये श्री सिंघार ने कहा कि नर्सिंग घोटाला प्रदेश का एक और सबसे बड़ा घोटाला है। नर्सिंग घोटाले पर कांग्रेस विधानसभा में भाजपा सरकार को घेरेगी। उन्होंने दावा किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले स्थिति काफी भिन्न हैं। मतदान से जो संकेत मिले हैं, उससे साफ है कि प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच बराबर की टक्कर है। उनका दावा था कि 12-14 सीटें कांग्रेस जीतने की स्थिति में हैं। उन्होंने जिन सीटों पर कांग्रेस मजबूत है, उनके नाम भी गिनाये। सिंघार का कहना है कि ग्वालियर-चंबल की चारों सीटों पर कांटे की टक्कर है और चारों सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। उमंग सिंगार ने बड़ी-बड़ी बाते करने वाले नेताओं पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जो नेता अपना बूथ नहीं जीत सकते हैं, उन्हें खुद ही कांग्रेस छोड़ जाना चाहिये। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष सिंघार के साथ कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे, संत कृपाल सिंह, कांग्रेस नेता सुनील शर्मा भी रानी महल पहुंचे और स्व. राजमाता को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने दी राजमाता को श्रद्धांजलि, बोले – नर्सिंग घोटाले पर विधानसभा में भाजपा सरकार को घेरेगी कांग्रेस

