
ग्वालियर। गत रोज ग्वालियर प्रवास पर आईं पूर्व मंत्री एवं महू विधायक उषा ठाकुर अचानक वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. राजकुमार बंसल के नया बाजार स्थित आवास पर पहुंची। पूर्व मंत्री ठाकुर ने स्व. बंसल के सुपुत्रों धीरज बंसल, पंकज बंसल सहित सभी परिजनों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता उदय अग्रवालख् देवेश शर्मा, बंटी गुप्ता आदि भी उपस्थित थे। यहां बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राजकुमार बंसल का जेएएच की लापरवाही के कारण दुखद निधन हो गया था।


